पुलिस लाइन में महिला टी 20 लीग चैंपियन का  महा मुकाबला हुआ शुभारंभ

पुलिस लाइन में महिला टी 20 लीग चैंपियन का  महा मुकाबला हुआ शुभारंभ


(जालौन)।जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा उत्तर प्रदेश महिला T20 लीग चैंपियनशिप शुरू हो गया है, जिसमें जालौन जिले के अलावा प्रदेश के कई जिलों की अंडर 23 की महिला टीम भाग ले रही हैं

, उरई पुलिस लाइन ग्राउंड पर पहली बार आयोजित 6 दिवसीय महिला T20 टूर्नामेंट 5 फरवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा जिसमें कानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, उन्नाव, लखनऊ और जालौन की महिला टीम भाग ले रही हैं ।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 5 फरवरी को डीसीए के मुख्य संरक्षक मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा उद्धघाटन किया गया, उसके पश्चात खिलाड़ियों से परिचय।

बारिश के कारण एक बजे तक इंतजार करने के बाद बी सी सी आई के नियम अनुसार दोनो मैच के लिए चारो टीमों को एक एक प्वाइंट दिया गया।
डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि यूपीसीए द्वारा अधिकृत महिला T20 लीग टूर्नामेंट में सभी रजिस्टर्ड महिला खिलाड़ी भाग ले रही है , ये टूर्नामेंट जिले में पहली बार आयोजित हो रहा है

अभी तक जिले में  पुरुष खिलाड़ी ही अपनी बल्लेबाजी और बॉलिंग का हुनर दिखाते थे मगर अब महिलाएं भी अपने बल्ले से चौके छक्के चौके लगाएगी और अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करेंगी,

प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे और प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलने को मिलेंगे इसके लिए दो पूल बनाए गए है दोनों फूलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम 11 फरवरी को फाइनल खेलेगी।

संचालन शरद श्रीवास्तव, उद्वोधन यूपीसीए के डायरेक्टर  श्याम बाबू, और स्वागत टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सियोठिया ने किया, इसके अलावा अन्य मैच का उद्घाटन माननीय जिला जज लल्लू सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार उद्घाटन करेंगे।


इस मौके पर एडीएम एफ.आर , डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, हाई कोर्ट के अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, शरद श्रीवास्तव, डॉ राकेश रंजन शर्मा के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार सहित आदि मौजूद रहे।